नयी दिल्ली:भारत की चौथी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा 30 जून 2014 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 53.7 प्रतिशत बढकर 1,834 करोड रुपये हो गया.
एचसीएल टेक ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 1,193 करोड रुपये था. अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान कंपनी की समेकित आय 20.7 प्रतिशत बढकर 8,424 करोड रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,980 करोड रुपये थी. कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करती है.
कंपनी के प्रदर्शन पर एचसीएल टेक्नोलाजीज के मुख्य कार्यकारी अनंत गुप्ता ने कहा ‘‘एचसीएल का पूरे वित्त वर्ष का प्रदर्शन बेहतरीन रहा जिससे निरंतर सफलता और रणनीति की प्रासंगिकता जाहिर होती है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.