त्योहारी मौसम से पहले शुरू होगा दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने मंगलवार को कहा कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन त्योहारी मौसम से पहले शुरू हो जायेगा. यह ट्रेन व्यस्त दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि शयनयान श्रेणी की 40 ऐसी रेलगाड़ियां 2022 तक तैयार हो जायेंगी. यादव ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने मंगलवार को कहा कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन त्योहारी मौसम से पहले शुरू हो जायेगा. यह ट्रेन व्यस्त दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि शयनयान श्रेणी की 40 ऐसी रेलगाड़ियां 2022 तक तैयार हो जायेंगी. यादव ने बताया कि दिल्ली-कटरा रेलगाड़ी में कई सुधार किये गये हैं. जैसे अधिक सुविधाजनक सीट और खानपान की जगह.
इसका वजन कम है, जिससे ऊर्जा की खपत भी कम होगी. उन्होंने बताया, ‘दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी परीक्षण पूरे हो गये हैं और यह अक्टूबर में त्योहारी मौसम की शुरुआत से पहले चलने लगेगी.’ यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-कटरा मार्ग को इसलिए चुना क्योंकि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के चलते यह मार्ग काफी व्यस्त है.
उच्च गति वाली इस ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय कम हो जायेगा. कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने के रास्ते में आखिरी रेलवे स्टेशन है. दिल्ली-कटरा के बीच वर्तमान समय में ट्रेन से सफर में 12 घंटे का समय लगता है, जो वंदे भारत शुरू होने के बाद कम होकर आठ घंटे हो जायेगा.
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 की शुरूआत दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर हुई थी. पहली दो रेलगाड़ियों के निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चेन्नई स्थित कोच फैक्टरी में कुछ ‘अनियमितताएं’ पायी गयी हैं, लेकिन यह वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में नहीं थीं. उन्होंने कहा, ‘हमें कोच फैक्टरी में खरीद में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जैसे कीमत आम मूल्य के मुकाबले बहुत अधिक थीं. सतर्कता विभाग ने जांच की और पाया कि कुछ अनियमितताएं थीं.’ यादव ने कहा कि जांच अगले तीन महीनों में पूरी हो जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.