17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्‍यों मारीशस, सिंगापुर में रह रहे भारतीयों ने घरेलू म्यूचुअल फंड में निवेश घटाया

मुंबई : म्यूचुअल फंडों की विदेशी देनदारियों के बारे में रिजर्व बैंक के एक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि मारीशस और सिंगापुर में रह रहे प्रवासी भारतीयों का घरेलू म्यूचुअल फंड यूनिटों में निवेश घटा है. कुछ वर्ष पूर्व दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) में संशोधन के बाद यह कमी आई है. […]

मुंबई : म्यूचुअल फंडों की विदेशी देनदारियों के बारे में रिजर्व बैंक के एक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि मारीशस और सिंगापुर में रह रहे प्रवासी भारतीयों का घरेलू म्यूचुअल फंड यूनिटों में निवेश घटा है.
कुछ वर्ष पूर्व दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) में संशोधन के बाद यह कमी आई है. इन देशों के साथ कर साहयोग के नए समझौते अप्रैल 2017 से प्रभाव में आए हैं. इनमें इन देशों के से होने वाले निवेश पर पूंजीगत लाभ कर में छूट को धीरे-धीरे समाप्त किए जाने का प्रावधान है. सर्वे में 44 भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनियों तथा उनकी संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को शामिल किया गया है. इन कंपनियों ने 2018-19 और पिछले साल विदेशी परिसंपत्ति और देनदारी का अधिग्रहण किया. इसमें कहा गया है कि मारीशस के मामले में मार्च 2019 के अंत में म्यूचुअल फंड कंपनियों की विदेशी देनदारी 43.1 प्रतिशत कम हुई है. वहीं सिंगापुर के मामले में इसी दौरान गिरावट 16.6 प्रतिशत हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें