आगामीनवरात्रि से भारतीय रेलवे दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेसकीशुरुआत करने जा रही है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्रायल रन का वीडियो ट्वीट कियाहै.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से कटरा 8 घंटे में पहुंचेगी. अभी ट्रेन से दिल्ली से कटरा जाने में 12 से 14 घंटे का समय लगता है.
मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि, आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी के पावन स्थल कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी।
जय माता दी 🚩 pic.twitter.com/U3RcCxOYUi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 18, 2019
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार लगभग 130 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी.
इस ट्रेन का निर्माण मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया गया है. देश में 2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनें चलाये जानेकी योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.