12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO ने महीनेभर में जोड़े 85 लाख ग्राहक, Mobile यूजर्स की कुल संख्या पहुंची 116 करोड़ के पार

नयी दिल्ली : देशभर में मोबाइल कनेक्शन की कुल संख्या जुलाई अंत तक 116.83 करोड़ तक पहुंच गयी. यह जून 2019 के मुकाबले 0.24 प्रतिशत अधिक है. प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में सिर्फ रिलायंस जियो और बीएसएनएल के उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है बाकी अन्य सभी कंपनियों के कनेक्शन घटे हैं. भारतीय […]

नयी दिल्ली : देशभर में मोबाइल कनेक्शन की कुल संख्या जुलाई अंत तक 116.83 करोड़ तक पहुंच गयी. यह जून 2019 के मुकाबले 0.24 प्रतिशत अधिक है. प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में सिर्फ रिलायंस जियो और बीएसएनएल के उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है बाकी अन्य सभी कंपनियों के कनेक्शन घटे हैं.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मासिक आंकड़ों के अनुसार देशभर में लैंडलाइन सहित टेलीफोन सेवाओं के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या जुलाई अंत तक 118.93 करोड़ हो गयी. इसमें लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या 2.09 करोड़ रही है. आंकड़ों के अनुसार बीते माह रिलायंस जियो ने सबसे अधिक मोबाइल कनेक्शन 85,39,325 जोड़े और उसके कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या 33,97,94,939 तक पहुंच गयी.

इसके अलावा बीएसएनएल ने भी नये कनेक्शन जोड़े हैं. कंपनी ने जुलाई में 2,88,027 नए उपयोगकर्ता जोड़े और कुल संख्या 11,64,49,421 हो गयी. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने जुलाई में 33,90,797 कनेक्शन गंवाये हैं. उसके कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या घटकर 38,00,20,434 रह गयी.

समीक्षाधीन अवधि में भारती एयरटेल ने भी 25,80,020 कनेक्शन गंवाए. कंपनी के कुल मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या घटकर 32,85,13,369 रह गयी. लैंडलाइन के मामले में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने क्रमश: 10,218 और 2,092 नये कनेक्शन जोड़े. इनके कुल लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या क्रमश: 43,03,070 और 3,65,495 रह गयी. समीक्षावधि में बीएसएनएल के लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या 1,82,056 घटकर 1,04,12,765 और रह गयी.

एमटीएनएल के भी 10,809 लैंडलाइन कनेकशन घटकर 32,03,527 रह गए. टाटा टेलीकॉम और रिलायंस कम्युनिकेशंस के भी लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या घटी है. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में कुल 67.80 करोड़ लोग टेलीफोन सेवाओं का उपयोग करते हैं. इनमें 65.99 करोड़ मोबाइल और 1.81 करोड़ लैंडलाइन ग्राहक हैं.

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 51.12 करोड़ टेलीफोन सेवा उपयोगकर्ता हैं जिनमें 50.85 करोड़ मोबाइल और 28.1 लाख लैंडलाइन का इस्तेमाल करते हैं. देशभर में ब्रॉडबैंड सेवा के उपयोगकर्ताओं की संख्या 60.41 करोड़ है. इसमें 58.56 करोड़ उपयोक्ता वायरलैस और 1.85 करोड़ लैंडलाइन ब्रॉडबैंड उपयोक्ता हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें