20.7 फीसदी बढकर मारुती सुजुकी का शुद्ध लाभ 762 करोड

नयी दिल्‍ली: बिक्री में बढोतरी, लागत कटौती व फारेक्स लाभ से देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 20.69 प्रतिशत बढकर 762.28 करोड रुपये पर पहुंच गया है.इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 631.60 करोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:11 PM

नयी दिल्‍ली: बिक्री में बढोतरी, लागत कटौती व फारेक्स लाभ से देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 20.69 प्रतिशत बढकर 762.28 करोड रुपये पर पहुंच गया है.इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 631.60 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 10.78 प्रतिशत बढकर 11,073.51 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,995.12 करोड रुपये थी.मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘तिमाही की शुरुआत कमजोर उपभोक्ता धारणा के साथ हुई. उंची मुद्रास्फीति व अन्य आर्थिक कारकों से उपभोक्ता प्रभावित हुए. लेकिन चुनाव के बाद उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार हुआ है.’

उन्‍होंने कहा कि चुनाव बाद कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले माडल अल्टो ने जून में 30,000 इकाई की बिक्री का आंकडा पार किया. वहीं पहली बार वैगन आर ने 17,000 इकाई के आंकडे को लांघा. पहली तिमाही में कंपनी ने 2,99,894 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 12.6 फीसद अधिक है.घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2,70,643 कारें रहीं, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसद अधिक है.

तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 38.7 प्रतिशत बढकर 29,251 इकाई पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा है कि लागत में कटौती, स्थानीयकरण की पहल, बिक्री में बढोतरी और अनुकूल विदेशी विनिमय दर की वजह से तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा बढा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version