15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत की खबर, पेट्रोल 1.09 रुपये सस्ता, थोक डीजल भी हुआ सस्ता

नयी दिल्‍ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाडे के दौरान दाम घटने से तेल कंपनियों ने आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.09 रुपये प्रति लीटर घटा दिये. हालांकि नुकसान कम करने के लिये डीजल के दाम में मासिक वृद्धि जारी रखते हुये दाम 50 पैसे बढा दिये गये. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की यहां जारी […]

नयी दिल्‍ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाडे के दौरान दाम घटने से तेल कंपनियों ने आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.09 रुपये प्रति लीटर घटा दिये. हालांकि नुकसान कम करने के लिये डीजल के दाम में मासिक वृद्धि जारी रखते हुये दाम 50 पैसे बढा दिये गये.

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले एक पखवाडे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम घटे हैं. डालर के मुकाबले-रुपये की विनिमय दर में भी हल्का सुधार रहा है. इन दोनों के मिले जुले असर से पेट्रोल का दाम कम करने में मदद मिली है.

दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 73.60 रुपये से घटकर 72.51 रुपये लीटर होगा. दूसरी तरफ डीजल का दाम दिल्ली में 57.84 से बढकर 58.40 रुपये लीटर हो जायेगा. डीजल के थोक उपभोक्ताओं को डीजल की बिक्री बाजार मूल्य पर की जाती है इसलिये उनके लिये डीजल 72 पैसे लीटर सस्ता किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के साथ साथ डीजल के दाम भी घटे हैं. पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री सस्ती दर पर की जाती है. उसमें तेल कंपनियों को अभी भी नुकसान उठाना पड रहा है, इसलिये 50 पैसे की मासिक बिक्री के तहत वहां डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस के दाम में भी कुछ कमी आई है.इसके परिणामस्वरुप बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 2.50 रुपये घट गया.

इसी तरह व्यावसायिक उपयोग के एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) का दाम भी 4.00 रुपये कम हुआ है.गुरुवार रात 12 बजे से पेट्रोल एक रुपये, 9 पैसेसस्‍ता और डीजल 50 पैसे महंगा हो जायेगा. कच्‍चे तेल के दामों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने यह निर्णय लिया. महंगाई की मार झेल रही जनता को पेट्रोल की कीमतो में गिरावट के बाद कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद है.

थोक ग्राहकों के लिए कंपनियों ने डीजल के भाव घटाये

कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिये डीजल का दाम कम किया है. थोक खरीदारों को डीजल की बिक्री इसके वास्तविक बाजार मूल्य पर की जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने से दाम कुछ कम हुये इसलिये थोक ग्राहकों के लिये दाम घटाया गया है. दिल्ली में थोक ग्राहकों के लिये डीजल 72 पैसे सस्ता होगा.

राज्यों में लागू वैट दर के अनुरुप थोक ग्राहकों के लिये डीजल के दाम तदनुसार कम होंगे. रेलवे, रक्षा क्षेत्र डीजल के थोक ग्राहक हैं.तेल कंपनियां अब तक दाम में कटौती अथवा वृद्धि स्थानीय करों को छोडकर बतातीं रही हैं लेकिन आज कंपनियों ने दिल्ली में लागू वैट को मिलाकर पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती अथवा वृद्धि की घोषणा की है.

पेट्रोल का दाम दिल्ली में वैट सहित 1.09 रुपये लीटर घटाया गया. वैट दर के बिना कटौती करीब 91 पैसे है.इसी प्रकार पेट्रोल पंप पर डीजल का दाम दिल्ली में 56 पैसे लीटर बढा है जबकि वैट के बिना वृद्धि 50 पैसे है. एलपीजी सिलेंडर और वाणिज्यिक उपयोग के सिलेंडर के दाम में कटौती भी दिल्ली में वैट सहित है. तेल कंपनियां प्रत्येक पखवाडे पेट्रोल दाम की समीक्षा करतीं हैं.

इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ईंधनों के औसत मूल्य और विदेशी मुद्रा विनिमय दर औसत के हिसाब से दाम में संशोधन करतीं हैं. डीजल के मामले में कंपनियां सरकार के जनवरी 2013 की नीति का अनुसरण कर रहीं हैं. डीजल के दाम उसके वास्तविक बाजार मूल्य के बराबर पहुंचने तक सरकार ने कंपनियों को हर महीने डीजल के दाम में थोडी–थोडी वृद्धि करने की अनुमति दी है. तेल कंपनियों को डीजल पर अभी भी 1.33 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के संशोधित दाम

देश के चार महानगरों में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल के संशोधित दामों में दिल्ली में पहले 73.60 रूपये, अब 72.51 रुपये प्रति लीटर और 1.09 रूपये की कटौती की गयी. कोलकाता में पहले पेट्रोल 81.43 रुपये थी जो अब 80.30 रुपये हो जायेगी. यहां 1.13 रुपये की कटौती की गयी. मुंबई में पहले 81.75 रुपये लीटर बिकने वाली पेट्रोल आज आधी रात से 80.60 रुपये लीअर मिलेगी. यहां 1.15 रुपये की कटौती की गयी. चेन्नई में पहले पेट्रोल 76.93 रुपये लीटर थी, जो अब 75.78 रुपये लीटर हो जायेगी. यहां 1.15 रुपये की कटौती की गयी है.

दिल्ली में 56 पैसे की बढोतरी के साथ डीजल अब 58.40 रुपये मिलेगी. पहले यहां कीमत 57.84 रुपये लीटर थी. कोलकाता में पहले 62.64 रुपये लीटर बिकने वाली डीजल अब 58 पैसे की बढत के साथ 63.22 रुपये बिकेगी. मुंबई में पहले 66.01 रुपये लीटर बिकने वाली डीजल अब 66.63 रुपये मिलेगी. यहां 62 पैसे की बढोतरी की गयी है. चेन्नई में 60 पैसे की बढोतरी के बाद 61.70 रुपये लीटर बिकने वाली डीजल अब 62.30 रुपये लीटर बिकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें