21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICICI बैंक का मुनाफा 3 फीसदी बढकर 2,832 करोड रुपये

मुंबई: निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 2,832 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है.एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढकर 2,655 करोड […]

मुंबई: निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 2,832 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है.एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढकर 2,655 करोड रुपये पर पहुंच गया.

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,274 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढकर 14,616 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,904 करोड रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 18 प्रतिशत बढकर 4,517 करोड रुपये हो गया. जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,814 करोड रुपये था.

तिमाही के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का कुल प्रावधान 22.42 प्रतिशत बढकर 726 करोड रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 593 करोड रुपये रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें