15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरे देश में 7,000 लोगों को नौकरी देगी कोल इंडिया

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में 7,000 लोगों को नौकरी पर रखेगी. यह आमतौर पर हर साल 6,000 लोगों को नौकरी पर रखे जाने से 17 फीसदी अधिक है. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में आधुनिक, स्वचालित और पर्यावरण अनुकूल खनन गतिविधियों के चलते कर्मचारियों […]

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में 7,000 लोगों को नौकरी पर रखेगी. यह आमतौर पर हर साल 6,000 लोगों को नौकरी पर रखे जाने से 17 फीसदी अधिक है. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में आधुनिक, स्वचालित और पर्यावरण अनुकूल खनन गतिविधियों के चलते कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.

अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया पदोन्नति के माध्यम से अपने कार्यकारी कैडर में भी 2,000 लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया में है. गैर-कार्यकारियों की पदोन्नति से जुड़ी अधिकतर कानूनी बाधाएं खत्म कर दी गयी हैं. कोल इंडिया एक धारक कंपनी है. इसकी आठ अनुषंगिया हैं. यह हर साल औसतन 1,000 अधिकारियों की नियुक्ति करती है, लेकिन चालू वित्त वर्ष में कंपनी की योजना इसे दोगुना कर 2,000 लोगों को नियुक्त करने की है.

अधिकारी ने कहा कि हमने इस साल औसतन 1,000 अधिकारियों की नियुक्ति की बजाय 2,000 नये अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया है. इसमें से करीब 400 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी की योजना कंपनी के भीतर ही अतिरिक्त 2,000 लोगों को पदोन्नत कर उन्हें कार्यकारी कैडर में शामिल करने की भी है. गैर-कार्यकारी लोगों की नियुक्ति कंपनी की अनुषंगियां सीधे करती हैं. यह नियुक्तियां पिछले तीन साल से हर साल लगभग 5,000 बनी हुई हैं. अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष भी औसतन 5,000 गैर-कार्यकारी लोगों की भर्तियां की जायेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें