नयी दिल्ली : देश में कोई आर्थिक संकट नहीं है. सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. यह बात गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कही. जावड़ेकर यहां अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाये हैं और मैं यह कहना चाहता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था के बुनियादी पहलू मजबूत बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी तरह के (आर्थिक) संकट में नहीं है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की ओर से कुछ प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन हम सभी मुद्दों का समाधान कर रहे हैं.
आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ पर कांग्रेस के हमले के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को कभी मोदी की तरह का अवसर नहीं मिला. जावड़ेकर ने कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम वाला स्टेडियम पहले ही हाउसफुल हो गया है. कांग्रेस को इस तरह की लोकप्रियता कभी नहीं मिली और ना कभी मिलेगी. मैं बस इतना कह सकता हूं कि अंगूर खट्टे हैं. जावडेकर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का प्रभार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.