नयी दिल्ली : सऊदी अरब ने भारत को गुरुवार को कच्चे तेल आपूर्ति की सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री वली अहद (क्राउन प्रिंस) अब्दुलअजीज बिन सलमान से फोन पर बात की, जिसमें सऊदी अरब की ओर से आश्वासन दिया गया कि भारत को तेल की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी. साथ ही, सऊदी अरब ने कहा कि वह अपने कच्चे तेल के संयंत्रों में उत्पादन ड्रोन हमले के पहले के स्तर पर लाने का प्रयास कर रहा है. सऊदी अरब के कच्चे तेल के संयंत्रों पर बड़े हमले के बाद उसका दैनिक उत्पादन 50 लाख बैरल कम हो गया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह के अनुसार, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि भारत को आपूर्ति की सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जायेगा. सऊदी अरब भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है. वह हर महीने भारत को हर महीने 20 लाख टन कच्चा तेल बेचता है. इसमें से सितंबर में 12 से 13 लाख टन तेल पहले ही आ चुका है. शेष आपूर्ति भी जल्द आने की उम्मीद है.
सिंह ने कहा कि हालांकि, सऊदी अरब कुछ एलपीजी आपूर्ति को अभी टालना चाहता है, लेकिन उसने आश्वासन दिया है कि आपूर्ति में इस कमी की भरपाई की जायेगी. सिंह ने कहा कि इसमें किसी कमी की भरपाई कतर से की जायेगी. भारत हर महीने सऊदी अरब से दो लाख टन एलपीजी खरीदता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.