SBI ने लंदन के बाजार में लॉन्च किये डिजिटल बैंकिंग YONO ग्लोबल एप

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एक डिजिटल बैंकिंग एप का ग्लोबल एप पेश किया है. बैंक ने ब्रिटेन में अपने ग्राहकों के लिए योनो (यू ओनली नीड वन) ग्लोबल एप पेश की है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि लंदन में ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद के साथ मिलकर एक कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 6:57 PM

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एक डिजिटल बैंकिंग एप का ग्लोबल एप पेश किया है. बैंक ने ब्रिटेन में अपने ग्राहकों के लिए योनो (यू ओनली नीड वन) ग्लोबल एप पेश की है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि लंदन में ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद के साथ मिलकर एक कार्यक्रम में इस एप का वैश्विक संस्करण पेश किया गया. बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह एप पेश किया.

कुमार ने कहा कि योनो एसबीआई यूके बैंक की प्रौद्योगिकी क्षमताओं को दिखाता है. भारत में योनो की सफलता के बाद मैं ब्रिटेन के अपने ग्राहकों के लिए इसे पेश करके काफी उत्साहित हूं. योनो एसबीआई का एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद है. इसमें बैंकिंग लेनदेन के अलावा फिल्म टिकट बुक करने, शॉपिंग करने, खाने का बिल देने इत्यादि की सुविधा भी एक ही मंच पर उपलब्ध है. इस एप को गूगल के प्ले स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version