सेंसेक्स में आज भी गिरावट का रुख जारी
नयी दिल्ली : आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 25696 और निफ्टी 66 अंक गिरकर 7655 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में गिरावट के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी 0.8 फीसदी गिरे हैं. कल बाजार भारी गिरावट के […]
नयी दिल्ली : आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 25696 और निफ्टी 66 अंक गिरकर 7655 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में गिरावट के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी 0.8 फीसदी गिरे हैं. कल बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. पिछले 20 दिनों में सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट थी. शुरुआत में बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गयी थी, लेकिन धीरे-धीरे गिरावट बढ़ती गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.