सैमसंग ने पेश किये तीन स्मार्टफोन, कीमत दस हजार से कम
नयी दिल्ली:मोबाइल फोन बनाने वाली सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने स्मार्टफोन की नयी रेंज पेश की है. खासतौर पर सैमसेंग ने समान्य वर्ग की चाहत को ध्यान में रखते हुए 10,000 रुपये से कम मूल्य में तीन नए स्मार्टफोन पेश करने की आज घोषणा की.इस स्मार्टफोन में कई तरह की सुविधाएं है जो ग्राहकों को अपनी ओर […]
नयी दिल्ली:मोबाइल फोन बनाने वाली सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने स्मार्टफोन की नयी रेंज पेश की है. खासतौर पर सैमसेंग ने समान्य वर्ग की चाहत को ध्यान में रखते हुए 10,000 रुपये से कम मूल्य में तीन नए स्मार्टफोन पेश करने की आज घोषणा की.इस स्मार्टफोन में कई तरह की सुविधाएं है जो ग्राहकों को अपनी ओर आर्कषित करने लगा है.
सैमसंग गैलेक्सी स्टार.2 की कीमत 5,100रुपयेहै, जबकि गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एनएक्सटी दोनों की कीमत 7,400रुपये है. इन नए हैंडसेट के साथ कंपनी के 10,000रुपयेसे कम मूल्य के स्मार्टफोन खंड में 7 माडल शामिल हो गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.