वाशिंगटन : बुल्गारिया की अर्थशास्त्री क्रिस्टालिना जियॉर्जियेवा को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का नया प्रमुख चुना गया है. यह पहला मौका है, जब किसी उभरती अर्थव्यवस्था से आईएमएफ के प्रमुख का चयन हुआ है. जियॉर्जियेवा (66) क्रिस्टीन लेगार्ड का स्थान लेंगी. उन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल एक अक्टूबर से शुरू होगा. वह इससे पहले जनवरी, 2017 से विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं. वह इस साल एक फरवरी से आठ अप्रैल तक विश्व बैंक समूह की भी अंतरिम अध्यक्ष रहीं.
जियॉर्जियेवा ने एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक आर्थिक वृद्धि निराशाजनक है, व्यापार तनाव चरम पर हैं और कर्ज ऐतिहासिक तौर पर उच्च स्तर पर है. आईएमएफ की अगुवाई के लिए चुना जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले देशों को संकट का जोखिम कम करने तथा प्रतिकूल परिस्थितिओं से जूझने के लिए तैयार होने में मदद करेंगी. उन्होंने आर्थिक विज्ञान में पीएचडी तथा राजनीतिक अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक शास्त्र में एमए किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.