नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के दौरान रीयल्टी कंपनी डीएलएफ का कुल कर्ज 538 करोड रुपये बढकर 19,064 करोड रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का खर्च एवं परिचालन लागत बढने के कारण कंपनी के कर्ज में बढोतरी आई. विश्लेषकों ने बताया कि देश की सबसे बडी रीयल एस्टेट कंपनी का कुल कर्ज जून तिमाही के दौरान बढकर 19,064 करोड रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले 31 मार्च को कंपनी का कर्ज 18,526 करोड रुपये था.
उल्लेखनीय है कि जून में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 29 फीसद घटकर 127.77 करोड रुपये रह गया. कंपनी ने कल वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद कहा था कि जमीन, सरकारी शुल्क एवं अन्य परिचालन खर्च बढने से इस तिमाही में कंपनी के कर्ज में 240 करोड रुपये की बढोतरी हुयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.