नयी दिल्ली : सऊदी अरब ने अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आश्वासन दिया है कि वह अक्टूबर में उसे प्रतिबद्धता के मुताबिक तय मात्रा में कच्चे तेल की पूरी आपूर्ति कर देगा. सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान अब तक के सबसे बड़े हमले से काफी तेजी से उबर रहे हैं. पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें स्थिति को संभालने में काफी समय लग सकता है.
रिलायंस ने सऊदी अरब से तेल आपूर्ति के बारे में ईमेल पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि सऊदी अरब की कंपनी आरामको पिछले 20 साल से भी अधिक समय से रिलायंस के लिए कच्चे तेल की भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता रही है. चाहे कच्चे तेल की मात्रा को लेकर हो या फिर विभिन्न श्रेणी के कच्चे तेल की आपूर्ति की बात हो दोनों तरह से आरामको भरोसेमंद रही है.
रिलायंस ने कहा कि अरामको के कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर सितंबर मध्य में हुए ड्रोन हमले की वजह से पहुंचे नुकसान के बावजूद यह विश्वास बढ़ाने वाला है कि अरामको ने समय के मुताबिक कच्चे तेल की आपूर्ति को बनाये रखा और अपनी आपूर्ति पूतिबद्धताओं को पूरा किया है. सऊदी अरब के प्रमुख कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर 14 सितंबर को ड्रोन हमला हुआ. इसमें मिसाइल दागे गये, जिससे कंपनी का दैनिक 57 लाख बैरल प्रतिदिन के तेल उत्पादन का नुकसान हुआ.
कंपनी ने कहा कि यह सऊदी अरब के कुल दैनिक उत्पाद का करीब आधा उत्पादन है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने नुकसान के बावजूद अपने ग्राहकों को तेल आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आने दी. उसने अपने रणनीतिक भंडार से आपूर्ति जारी रखी. ड्रोन हमले के बाद भी अरामको ने रिलायंस की जामनगर स्थित दोनों रिफाइनरियों को कच्चे तेल के विभिन्न ग्रेड का आपूर्ति को जारी रखा. हालांकि, रिलायंस ने यह नहीं बताया कि वह सऊदी अरब से कितना कच्चा तेल खरीदती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.