Report : एक तिहाई भारतीय कंपनियां आंतरिक और बाहरी धोखाधड़ी का शिकार

नयी दिल्ली : देश की करीब एक-तिहाई कंपनियों को पिछले एक साल के दौरान धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है. क्रोल की वार्षिक वैश्विक धोखाधड़ी और जोखिम रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कंपनियां अंदर और बाहर दोनों तरह के पक्षों से धोखाधड़ी का शिकार बनी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 5:04 PM

नयी दिल्ली : देश की करीब एक-तिहाई कंपनियों को पिछले एक साल के दौरान धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है. क्रोल की वार्षिक वैश्विक धोखाधड़ी और जोखिम रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कंपनियां अंदर और बाहर दोनों तरह के पक्षों से धोखाधड़ी का शिकार बनी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियां सबसे अधिक आंकड़ों (डाटा) की चोरी का शिकार बनती हैं.

रिपोर्ट कहती है कि किसी तीसरे पक्ष की वजह से 33 फीसदी कंपनियों की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचती है. वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 29 फीसदी का है. सबसे अधिक घटनाएं डाटा चोरी की हुई. पिछले 12 महीने के दौरान 41 फीसदी भारतीय कंपनियों को डाटा चोरी का सामना करना पड़ा. वैश्विक स्तर पर 29 प्रतिशत कंपनियां इससे प्रभावित हुईं.

क्रोल का कहना है कि आगे चलकर भारत के लिए प्रमुख चिंता का विषय आंकड़ों की चोरी (84 फीसदी), प्रतिष्ठा को नुकसान (81 फीसदी) और प्रतिकूल सोशल मीडिया (81 फीसदी) गतिविधियां हैं. रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर लोगों ने कहा कि ये तीन प्रमुख जोखिम हैं, जिनसे निपटने को वे अपने संगठन में जोखिम को कम करने की रणनीति का विकास कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version