उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने के लिए सरकार ने लॉन्च किये एप, दो महीने में होगा निपटारा
नयी दिल्ली : सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए एक एप पेश किया है. उपभोक्ता इस एप के जरिये आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. उनकी शिकायतों का निपटान 60 दिन के भीतर किया जायेगा. सरकार ने कहा है कि सामान्य शिकायतों का निपटान 15 दिन में हो जायेगा. वहीं, कुछ जटिल किस्म […]
नयी दिल्ली : सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए एक एप पेश किया है. उपभोक्ता इस एप के जरिये आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. उनकी शिकायतों का निपटान 60 दिन के भीतर किया जायेगा. सरकार ने कहा है कि सामान्य शिकायतों का निपटान 15 दिन में हो जायेगा. वहीं, कुछ जटिल किस्म की शिकायतों का निपटान 60 दिन में किया जायेगा. ‘यह उपभोक्ता एप’ दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में नि:शुल्क उपलब्ध होगी. इससे एंड्रॉयड और आईओएस मंच पर डाउनलोड किया जा सकेगा.
इस एप को पेश किए जाने के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को यहां कहा कि सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए यह अतिरिक्त मंच पेश किया है. उपभोक्ता हेल्पलाइन और उपभोक्ता अदालतों की भूमिका बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस एप पर उपभोक्ता न केवल अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे, बल्कि उनकी शिकायत पर क्या किया गया है, इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि शिकायतों के निपटान में कम से कम समय लगे.
उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतकर्ता से संतोषजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद शिकायत का निपटान माना जायेगा. उपभोक्ताओं को एयरलाइंस, बैंकिग और विमानन सहित 42 क्षेत्रों के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए मोबाइल एप पर पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा, उपभोक्ता इस एप के जरिये सरकार को सुझाव भी दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि मोबाइल एप पर कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.