अप्रैल 2020 से छोटे कारोबारियों के लिए ‘सहज” जीएसटी रिटर्न फॉर्म होगा उपलब्ध

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लिए नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध कराने वाली इकाई जीएसटीएन ने उद्योग जगत और खासतौर से छोटे व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के नये सरल फॉर्म तैयार किये हैं. ये सरल फार्म जीएसटी नेटवर्क की साइट पर उपलब्ध हैं और परीक्षण के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:47 PM

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लिए नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध कराने वाली इकाई जीएसटीएन ने उद्योग जगत और खासतौर से छोटे व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के नये सरल फॉर्म तैयार किये हैं. ये सरल फार्म जीएसटी नेटवर्क की साइट पर उपलब्ध हैं और परीक्षण के तौर पर कारोबारी इन्हें देख और समझ सकते हैं. ये नये फार्म एक अप्रैल 2020 से अमल में आयेंगे.

जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की मौजूदा व्यवस्था और नयी फॉर्म व्यवस्था को लेकर जानकारी उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नयी व्यवस्था अगले वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल, 2020 से शुरू होगी, लेकिन इसके लिए जानकारी और जागरूकता अभियान अभी से शुरू कर दिया गया है, ताकि जब इनका वास्तविक इस्तेमाल शुरू हो, तो किसी को कोई कठिनाई नहीं हो.

उन्होंने बताया कि नयी रिटर्न फाइल व्यवस्था में पांच करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए प्रत्येक तिमाही रिटर्न दाखिल करने का विकल्प उपलब्ध होगा. कर भुगतान जीएसटी-पीएमटी 08 के तहत ही होगा, जबकि पहले यानी मौजूदा चल रही व्यवस्था में यह भुगतान जीएसटीआर-3बी के तहत किया जाता है. पांच करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों के लिये आरईटी-2 यानी ‘सहज’ और आरईटी-3 यानी ‘सुगम’ रिटर्न फॉर्म तैयार किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि इन्हें केवल बी2सी (सीधे ग्राहकों को आपूर्ति करने वाली कंपनियां) और बी2बी (कंपनियों के बीच)तथा बी2सी दोनों तरह का कारोबार करने वालों के आधार पर बांटा गया है. सालाना पांच करोड़ रुपये से अधिक की आपूर्ति करने वाले उद्यमियों को अनिवार्य रूप से आरईटी-1 मासिक रिटर्न दाखिल करने की व्यवस्था होगी. वर्ष 2018- 19 में दाखिल जीएसटीआर-3बी को यदि आधार माना जाये, तो सालाना पांच करोड़ रुपये से कम कारोबार करने वाले रिटर्न दाखिल करने वाले व्यवसायियों की संख्या सबसे अधिक 70.22 फीसदी तक रही है.

उन्होंने कहा कि इसमें केवल बिजनेस टु कस्टमर यानी बी2सी आपूर्ति करने वाले कारोबारी 28 फीसदी और शून्य कारोबार रिटर्न वालों की संख्या 22.75 फीसदी रही है. पांच करोड़ रुपये से अधिक कारोबार करने वाले उद्यमी जो कि मासिक रिटर्न दाखिल करते हैं, उनकी संख्या कुल जीएसटी पंजीकरण संख्या के मुकाबले मात्र 7.06 फीसदी रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version