कोल इंडिया की और हिस्सेदारी बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार करेगा निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) केंद्र द्वारा कंपनी के और शेयर बेचने के लिए मुंबई में इस सप्ताह प्रचार-प्रसार करेगा. इसके तहत अधिकारी कंपनी में और विनिवेश को लेकर मौजूदा और संभावित निवेशकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. सरकार […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) केंद्र द्वारा कंपनी के और शेयर बेचने के लिए मुंबई में इस सप्ताह प्रचार-प्रसार करेगा. इसके तहत अधिकारी कंपनी में और विनिवेश को लेकर मौजूदा और संभावित निवेशकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. सरकार ने पिछले साल कोल इंडिया में 3.18 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी.
कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दीपम केंद्र सरकार द्वारा कोल इंडिया में और हिस्सेदारी बेचने के लिए 3-4 अक्टूबर को प्रचार-प्रसार करेगा. सरकार ने वर्ष 2015 में कोल इंडिया में बिक्री पेशकश के जरिये 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. सरकार कंपनी की शेयर बिक्री से 23,000 करोड़ रुपये प्राप्त कर चुकी है.
देश में कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी से अधिक है. कंपनी ने 2019-20 में 66 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष के 60.7 करोड़ टन उत्पादन के मुकाबले 8 फीसदी अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.