19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति कारों की बिक्री 21.7 फीसदी बढी, अन्‍य कंपनियां पीछे

नयी दिल्‍ली: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारों की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 21.7 प्रतिशत बढकर 1,01,380 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 83,299 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2014 में घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढकर 90,093 इकाई रही जो पिछले साल जुलाई में 75,145 इकाई थी. इस दौरान […]

नयी दिल्‍ली: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारों की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 21.7 प्रतिशत बढकर 1,01,380 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 83,299 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2014 में घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढकर 90,093 इकाई रही जो पिछले साल जुलाई में 75,145 इकाई थी. इस दौरान निर्यात 38.4 प्रतिशत बढकर 11,287 इकाई रहा जो पिछले साल जुलाई में 8,154 इकाई था.

बिक्री संख्या के हिसाब से देश की इस सबसे बडी वाहन कार विनिर्माता ने आज एक बयान में कहा कि आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 14.4 प्रतिशत घट कर 28,759 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 33,587 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में काम्पैक्ट खंड स्विफ्ट, एस्टिलो और रिट्ज की बिक्री 81.2 प्रतिशत बढकर 25,156 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 13,882 इकाई थी.

मारुति सुजुकी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में इसकी लोकप्रिय काम्पैक्ट सेडान डेजायर की बिक्री 22.2 प्रतिशत बढकर 18,634 इकाई हो गई जो जुलाई 2013 में 15,249 इकाई थी. जुलाई माह में कंपनी के मंझोले आकार की सेडान एसएक्स4 की बिक्री 27.6 प्रतिशत घटकर 233 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 322 इकाई थी.

जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिला जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री जुलाई में 23.4 प्रतिशत बढकर 5,631 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 4,4562 इकाई थी. वैन – ओम्नी और ईको – की बिक्री इस साल जुलाई में 54.8 प्रतिशत बढकर 11,680 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 7,543 इकाई थी.

वाहन बाजार में सुधार के संकेत

लंबे समय से नरमी से जूझ रहे वाहन बाजार से संकट के बादल छंट रहे हैं और जुलाई के बिक्री आंकडों पर नजर डालें तो मारुति, हुंदै, होंडा व टोयोटा जैसी प्रमुख कार कंपनियों ने घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री जुलाई में 19.9 प्रतिशत बढकर 90,093 कारों की रही.

इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 12.69 प्रतिशत बढकर 29,260 इकाइयों की रही. हुंदै मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि वृहद आर्थिक कारकों के स्थिर होने और मानसून के औसत के करीब होने से वृद्धि में सुधार के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. बीते माह, होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री 39.97 प्रतिशत बढकर 15,709 कारों की रही, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घरेलू बिक्री में महज 3.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उसने 11,921 कारें बेची.

हालांकि, फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 3.49 प्रतिशत घटकर 7,592 कारों की रही. इसी तरह जनरल मोटर्स की बिक्री भी 27.32 प्रतिशत घटकर 4,726 कारों की रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बिक्री में 4.18 प्रतिशत गिरावट दर्ज की और इस दौरान उसने 33,047 वाहन बेचे.

दोपहिया वाहन कंपनियों की भी फायदा

दोपहिया वाहनों में देश की सबसे बडी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प की कुल बिक्री 8.67 प्रतिशत बढकर 5,29,862 वाहनों की रही. इसी तरह यामाहा मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 35.81 प्रतिशत बढकर 50,286 वाहनों की रही. बीते माह होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री 32.87 प्रतिशत बढकर 3,81,411 वाहनों की रही. जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने 2,87,048 वाहन बेचे थे.

टाटा मोटर्स की बिक्री घटी

टाटा मोटर्स ने जुलाई में अपनी कुल बिक्री में 26.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 1,49,597 वाहनों की बिक्री की, जबकि जुलाई, 2013 में कंपनी ने 2,04,744 वाहन बेचे थे. बीते माह घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री 23.13 प्रतिशत घटकर 39,623 इकाइयों की रही जो बीते साल जुलाई में 51,549 इकाइयों की थी.

इस दौरान, यात्री वाहनों की बिक्री 15.30 प्रतिशत घटकर 9,167 इकाइयों की रही. जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.42 प्रतिशत घटकर 26,089 इकाइयों की रही. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जुलाई, 2014 में उसका निर्यात महज दो प्रतिशत बढकर 4,367 इकाइयों का रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें