ओड़िशा में 22 अक्टूबर से सात खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी सरकार
नयी दिल्ली : सरकार 22 अक्टूबर से एक नवंबर तक ओड़िशा में सात खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी. इन ब्लॉक में 14.80 करोड़ टन का खनिज भंडार है. खान मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सात खानों की नीलामी की जा रही है. इनमें चार चूना पत्थर ब्लॉक, दो क्रोमाइट अयस्क खान और एक ग्रेफाइट ब्लॉक […]
नयी दिल्ली : सरकार 22 अक्टूबर से एक नवंबर तक ओड़िशा में सात खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी. इन ब्लॉक में 14.80 करोड़ टन का खनिज भंडार है. खान मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सात खानों की नीलामी की जा रही है. इनमें चार चूना पत्थर ब्लॉक, दो क्रोमाइट अयस्क खान और एक ग्रेफाइट ब्लॉक है.
खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार खदानों को पट्टे पर देने के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की व्यवस्था की तरफ वापस नहीं लौटेगी, क्योंकि देश में प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के जरिये करने का कानून है. फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (फिमी) के पुरानी प्रणाली को लागू करने की वकालत करने के बाद यह बयान आया.
खान सचिव अनिल मुकीम ने भी इसी तरह का रुख जताते हुए कहा था कि नीलामी एक पारदर्शी प्रक्रिया है और राज्य सरकारें इसे आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 65 से ज्यादा खानों की नीलामी की जा चुकी है और नौ खानों का परिचालन शुरू हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.