22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग के सीईओ ने कहा, आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए और संरचनात्मक सुधारों की तैयारी

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था को ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए सरकार आगामी दिनों में कई और संरचनात्मक सुधार लाने की तैयारी में है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अमिताभ कान्त ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक कार्यक्रम ‘भारत आर्थिक सम्मेलन’ […]

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था को ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए सरकार आगामी दिनों में कई और संरचनात्मक सुधार लाने की तैयारी में है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अमिताभ कान्त ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक कार्यक्रम ‘भारत आर्थिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. 2017-18 की अंतिम तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत थी, जो 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच प्रतिशत रह गयी है.

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक और सरकार ने देश को फिर ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए कई कदम उठाये हैं. इस साल केंद्रीय बैंक अभी तक प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 1.10 फीसदी की कटौती कर चुका है, लेकिन मौद्रिक नीति की अपनी सीमाएं हैं. इसलिए सरकार ने भी अपनी ओर से कई उपाय किये हैं. नीति आयोग के सीईओ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी कई और संरचनात्मक सुधार किए जायेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को आगे बढ़ा रही है. मैं आपसे कह सकता हूं कि हमने संपत्तियों के मौद्रिकरण के लिए बड़ा कदम आगे बढ़ाया है. हमारा मानना है कि नयी परियोजनाओं की बजाय निवेशक पहले से चल रही परियोजनाओं में निवेश करने के लिए आगे आएं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें