21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी पहलः अब आपको मिलेगा खरा सोना, बिना हॉलमार्क के गहने बिकना होंगे बंद

नयी दिल्लीः सोने की खरीदारी में ठगी को रोकने के लिए केंद्र सरकार बड़ी पहल करने जा रही है. केंद्र की वाणिज्य मंत्रालय ने सोने के आभूषणों के लिए बीआईएस हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अब सोने के हर आभूषण पर यह हॉलमार्क जरूरी […]

नयी दिल्लीः सोने की खरीदारी में ठगी को रोकने के लिए केंद्र सरकार बड़ी पहल करने जा रही है. केंद्र की वाणिज्य मंत्रालय ने सोने के आभूषणों के लिए बीआईएस हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अब सोने के हर आभूषण पर यह हॉलमार्क जरूरी होगा.
ऐसे में आप जब भी आभूषण की खरीदारी करेंगे तो बीआईएस हॉलमार्क नजर आएगा.यानी जल्द बिना हॉलमार्क के गहने बिकना बंद हो जाएगा. हालांकि अब इसे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को सूचित करने के बाद ही लागू किया जा सकता है. इस काम में दो से तीन माह कीाउपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने यह जानकारी दी है.
गौरतलब है कि गोल्ड हॉलमार्किंग शुद्धता का प्रमाण है और वर्तमान में इसे स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है. आगे इसे अनिवार्य बनाया जाएगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के पास हॉलमार्किंग के लिए प्रशासनिक अधिकार है. इसने तीन ग्रेड – 14 कैरट, 18 कैरट और 22 कैरट के सोने के लिए हॉलमार्किंग के लिए मानक तय किए हैं.
मौजूदा वक्‍त में देश भर में लगभग 800 हॉलमार्किंग केंद्र हैं और केवल 40 फीसदी आभूषणों की हॉलमार्किग की जाती है. वहीं भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है, जो हर साल लगभग 700-800 टन सोने का आयात करता है.
क्या है हॉलमार्किंग? कैसे करें जांच
बीआईएस हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने का एक सिस्टम होता है. इससे यह प्रमाणित होता है गहना भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है.
इसलिए, सोने खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि उसमें बीआईएस हॉलमार्क है. ध्यान रखें असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। इसके अलावा, उसमें जूलरी तैयार करने का साल और उत्पादक का लोगो भी अंकित होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें