CBDT चेयरमैन पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाली टॉप आईटी ऑफिसर को मिला प्रमोशन
नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन के खिलाफ अनपेक्षित रूप से आवाज उठाने और आरोप लगाने वाली वरिष्ठ आयकर अधिकारी अल्का त्यागी को पदोन्नत कर विशेष सचिव स्तर का पद दिया गया है. सीबीडीटी के तीन अक्टूबर के आधिकारिक आदेश के अनुसार, मुंबई में मुख्य आयकर आयुक्त (इकाई-दो) त्यागी को सक्षम […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन के खिलाफ अनपेक्षित रूप से आवाज उठाने और आरोप लगाने वाली वरिष्ठ आयकर अधिकारी अल्का त्यागी को पदोन्नत कर विशेष सचिव स्तर का पद दिया गया है. सीबीडीटी के तीन अक्टूबर के आधिकारिक आदेश के अनुसार, मुंबई में मुख्य आयकर आयुक्त (इकाई-दो) त्यागी को सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (स्तर-17 और ग्रेड पे स्तर 2.25 लाख रुपये) के पद पर पदोन्नत किया जाता है.
त्यागी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सीबीडीटी के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. त्यागी का एक आरोप यह भी था कि उनके खिलाफ सतर्कता विभाग की जांच के एक पुराने मामले को मोदी उनकी पदोन्नति रोकने और उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि यह जांच कब की बंद हो चुकी है. वैसे उस जांच को खत्म करने का आदेश मोदी ने ही पारित किया था. इस संबंध में एक रिपोर्ट रविवार को अंग्रेजी एक अखबार में प्रकाशित की गयी थी.
आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति के बाद उनकी नियुक्ति नागपुर में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में प्रधान आयकर महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर की गयी है. त्यागी 1984 बैच की भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.