Paytm Payment बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में की 3.5 फीसदी घटायी

नयी दिल्ली : पेटीएम भुगतान बैंक (पीपीबी) ने बचत खाते पर ब्याज दर को आधा फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है. बैंक ने गुरुवार को कहा है कि यह कटौती नौ नवंबर से प्रभावी होगी. भुगतान बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (एफडी) की भी घोषणा की है. इसमें ग्राहकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 10:12 PM

नयी दिल्ली : पेटीएम भुगतान बैंक (पीपीबी) ने बचत खाते पर ब्याज दर को आधा फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है. बैंक ने गुरुवार को कहा है कि यह कटौती नौ नवंबर से प्रभावी होगी. भुगतान बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (एफडी) की भी घोषणा की है. इसमें ग्राहकों को अपनी जमा पर पीपीबी के भागीदार बैंक के जरिये 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

पेटीएम भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट को चौथाई फीसदी घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है. पिछले 12 माह में केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है. इस वजह से पीपीबी ने यह कदम उठाया है. पीपीबी ने कहा कि वह नवंबर के शुरू में मांग पर एफडी शुरू करने जा रहा है. इसमें बचत खाताधारक भागीदार बैंक के जरिये एफडी खाता बना सकते हैं. इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है.

गुप्ता ने कहा कि मांग पर एफडी के तहत हमारे ग्राहक एक रुपये में भी एफडी खाता खोल सकते हैं. उन्हें एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. वे किसी भी समय एफडी से आंशिक या पूरी राशि बिना किसी शुल्क के निकाल सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version