19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका-चीन के ट्रेड वार में शांति का कंपनियों ने किया स्वागत, विवाद बने रहने पर चेतावनी भी दी

बीजिंग : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति को उनके बीच चल रहे 15 माह पुराने शुल्क युद्ध के समाधान की दिशा में एक संभावित कदम बताते हुए कंपनियों ने उसका स्वागत किया है. हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने इसको लेकर सावधान किया है कि इसमें प्रौद्योगिकी जैसे मूल विवादित मुद्दों सहित वैश्विक वृद्धि […]

बीजिंग : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति को उनके बीच चल रहे 15 माह पुराने शुल्क युद्ध के समाधान की दिशा में एक संभावित कदम बताते हुए कंपनियों ने उसका स्वागत किया है. हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने इसको लेकर सावधान किया है कि इसमें प्रौद्योगिकी जैसे मूल विवादित मुद्दों सहित वैश्विक वृद्धि के लिए जोखिम बने विभिन्न मुद्दों के समाधान की दिशा में बहुत कम प्रगति दिखायी देती है.

अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-चीन के 250 अरब डॉलर के आयात होने वाले माल पर मंगलवार से प्रस्तावित शुल्क वृद्धि को निलंबित रखेगा. ट्रंप ने कहा कि इसके बदले में चीन ने अमेरिका से 50 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद खरीदने पर सहमति जतायी है. अन्य संभावित समझौते के बारे में ब्योरा तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाया. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार में चीन की अधिशेष की स्थिति और प्रौद्योगिकी को लेकर बढ़ती महत्वकांक्षा से वैश्विक व्यापार में समस्या पैदा हुई है.

अर्थशास्त्रियों ने चेताया है कि दोनों देशों के बीच अंतिम समझौता होने में बातचीत में वर्षों लग सकते हैं. इन सब मुद्दों के बावजूद बातचीत के प्रत्येक दौर से पहले वित्तीय बाजारों में वृद्धि देखने को मिलती है और जब उसमें कोई प्रगति नहीं होती है, तो ये वापस गिर जाते हैं. कंपनियों ने दोनों देशों के बीच शुक्रवार को हुए समझौते को एक सामान्य कदम बताया है और दोनों देशों की सरकारों से अपील की है कि वह आपसी लड़ाई को कम करने के लिए प्रयास तेज करें. उनकी इस लड़ाई से विनिर्माण और किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

हालांकि, अमेरिका अभी भी 15 दिसंबर से 160 अरब डॉलर के स्मार्टफोन और अन्य आयातों पर शुल्क वृद्धि की योजना बना रहा है. इससे पहले, ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नवंबर मध्य में चिले में एक आर्थिक सम्मेलन में मिलने वाले हैं. उनकी आमने सामने होने वाली इस मुलाकात से किसी प्रगति की उम्मीद बंधती है.

ट्रंप ने कहा कि शुक्रवार के समझौते को अभी कागजों में उतारा जाना है, लेकिन कहा कि हम इसे अगले चार सप्ताह के दौरान करने में सक्षम होंगे. उधर, चीन की सरकार ने इस व्यापक प्रगति का स्वागत किया है, लेकिन संभावित समझौते के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें