नयी दिल्ली : शेयर बाजार में आज से IRCTC के शेयरों की लिस्टिंग हुई. IRCTC के लिए खुशखबरी यह है कि उसके शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है. शेयर 320 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 101.25 % प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी का 12 शेयर सरकार बेचेगी. आईपीओ आने के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी अब 100 प्रतिशत से घटकर 87.7% हो गयी है.आईआरसीटीसी का आईपीओ जब आया तो निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया था. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्वीट में कहा था कि आईआरसीटीसी के आईपीओ को 111 गुणा बोली मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.