17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से 28 फीसदी आमदनी बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये हो गयी

नयी दिल्ली : गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आमदनी 28.3 फीसदी बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गयी. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी. इरडा के आंकड़ों के […]

नयी दिल्ली : गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आमदनी 28.3 फीसदी बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गयी. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी.

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आमदनी 39.3 फीसदी बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गयी. एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आमदनी 14,463.60 करोड़ रुपये थी.

निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आमदनी सितंबर में 21.6 फीसदी बढ़कर 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी. इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था. सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आमदनी 12.2 फीसदी गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गयी, जो सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी.

इसी प्रकार, गैर-जीवन बीमा कंपनियों की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आमदनी 17.23 फीसदी बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी. समीक्षाधीन अवधि में 25 सामान्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आमदनी 16.84 फीसदी बढ़कर 82,802.51 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि सात स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने 6,096.98 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया. सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली दोनों कंपनियों की अप्रैल-सितंबर 2019-20 में प्रीमियम से आय 8.5 फीसदी बढ़कर 7,079.50 करोड़ रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें