रांची में धनतेरस का बाजार: सजने लगे बाजार, दुकानों में जुटने लगे हैं खरीदार
रांची : धनतेरस में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के अलावा बर्तन भी खरीदना पसंद करते हैं. स्टील, पीतल और कांसा के बर्तन दीपावली के लिए सज गये हैं. स्टील के छोटे-बड़े आइटम के अलावा पीतल के भी कई आइटम बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा नॉन स्टिक आइटम भी काफी डिमांड में […]
रांची : धनतेरस में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के अलावा बर्तन भी खरीदना पसंद करते हैं. स्टील, पीतल और कांसा के बर्तन दीपावली के लिए सज गये हैं. स्टील के छोटे-बड़े आइटम के अलावा पीतल के भी कई आइटम बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा नॉन स्टिक आइटम भी काफी डिमांड में हैं. दुकानदारों के अनुसार, धनतेरस के लिए बाजार में अच्छी क्वालिटी के बर्तन मंगाये गये है़ं स्टील बर्तन के अलावा कांच और बोन चाइना के भी बर्तन सेट उपलब्ध हैं.
मिल रहे हैं बर्तन के सेट : बाजार में बर्तन के सेट उपलब्ध हैं, जो कि 101 पीस लेकर 251 पीस तक में हैं. इन सेट में ड्रम से लेकर बाल्टी जैसे बड़े आइटम भी हैं. 111 पीसवाले बरतन सेट की कीमत 5,000-7,000 रुपये तक के रेंज में है़ वहीं 121 और 151 पीसवाले बरतन सेट की कीमत 7000 रुपये से शुरू हैं. 151 पीस वाले आइटम सेट में पांच लीटर का कूकर भी फ्री दिया जा रहा है. जिसकी कीमत 8,000 से शुरू है. वहीं, 151 पीसवाले बर्तन सेट में डब्बू जैसे आइटम में नीचे कॉपर लगा हुआ है, जिसकी कीमत 9,000 रुपये से शुरू है़.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.