फेसबुक जनजाति बहुल जिलों में 5,000 युवा-युवतियों को बनाएगा डिजिटली सशक्त

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 5,000 से अधिक जनजाति युवतियों को डिजिटली तौर पर सशक्त बनाने के लिए बुधवार को अपनी ‘गोल’ पहल का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की. देश के आदिवासी बहुल जिलों में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 9:24 PM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 5,000 से अधिक जनजाति युवतियों को डिजिटली तौर पर सशक्त बनाने के लिए बुधवार को अपनी ‘गोल’ पहल का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की.

देश के आदिवासी बहुल जिलों में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. इस कार्यक्रम का पहला चरण इस साल मार्च में शुरू किया गया था.

गोल (गोइंग ऑनलाइन ऐज लीडर्स) कार्यक्रम के तहत जनजातीय क्षेत्रों की युवतियों को कारोबार, फैशन और कला के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उन्हें डिजिटल और जीविका कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है.

मुंडा ने कहा कि यह साझेदारी समाज में हाशिए पर पड़ी और आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को सफल होने के लिए जरूरी मार्गदर्शन और कौशल उपलब्ध कराएगी.

वह उन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर पाएंगी जिन तक उनकी पहुंच भी नहीं हो सकती थी. इस पहल के तहत साप्ताहिक आधार पर व्यक्तिगत आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और युवतियों में डिजिटल साक्षर, उद्यमिता और ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने वाले कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version