इस महीने भारत पर आयेंगे विश्व बैंक अध्यक्ष डेविड मालपास, पाकिस्तान की भी करेंगे यात्रा

वाशिंगटन : विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे. मालपास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है, जो काफी तेजी से आगे बढ़ा है. भारत में प्रणाली में काफी सुधार हुआ और उसमें लचीलापन आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:43 PM

वाशिंगटन : विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे. मालपास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है, जो काफी तेजी से आगे बढ़ा है. भारत में प्रणाली में काफी सुधार हुआ और उसमें लचीलापन आया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना बैठकों की शुरुआत के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में मालपास ने घोषणा की कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत में मालपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठकों में देश की अर्थव्यवस्था पर विचार-विमर्श करेंगे. हालांकि, मालपास ने आईएमएफ और विश्व बैंक के हालिया वृद्धि दर के अनुमानों पर कोई टिप्पणी नहीं की. पाकिस्तान यात्रा के दौरान मालपास प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version