पटना बाजार: धनतेरस को लेकर दुकानों में सजने लगे डिजाइनदार बर्तन, जानें कीमत

-शहर के बर्तन कारोबारियों ने धनतेरस को लेकर अपना स्टॉक किया फुलपटना: धनतेरस के मौके पर नये बर्तन खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस शुक्रवार (25 अक्तूबर) को है. इसे लेकर राजधानी में बर्तन की दुकानें सजने लगी हैं. मार्केट की बर्तन दुकानों में नये-नये डिजाइन उपलब्ध हैं. यहां स्टील, पीतल और तांबे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2019 11:54 AM

-शहर के बर्तन कारोबारियों ने धनतेरस को लेकर अपना स्टॉक किया फुल
पटना
: धनतेरस के मौके पर नये बर्तन खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस शुक्रवार (25 अक्तूबर) को है. इसे लेकर राजधानी में बर्तन की दुकानें सजने लगी हैं. मार्केट की बर्तन दुकानों में नये-नये डिजाइन उपलब्ध हैं. यहां स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन सजे हैं. धनतेरस पर इन्हें खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इस पर्व को भुनाने के लिए कारोबारियों ने इस बार अलग-अलग डिजाइनदार बर्तन मंगाये हैं. कंकड़बाग मेन रोड स्टील के बर्तनों का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं. इसके अलावा बोरिंग रोड, कदमकुआं, राजा बाजार, बोरिंग कैनाल रोड, चिरैयाटांड़, न्यू मार्केट, सब्जीबाग आदि इलाके में दुकानें लगभग सज कर तैयार है.

मार्केट में बर्तन हर वर्ग के लिए उसके बजट के मुताबिक उपलब्ध है. दस रुपये से लेकर 20 हजार तक में यह है. दुकानदारों के अनुसार घरों में अब स्टील के बर्तनों का उपयोग अधिक होता है, इसलिए स्टील के बर्तनों की पूरी रेंज हैं. जग, थाल , कटोरी, गिलास, प्लेट, स्शपैन, कड़ाही, मिल्कपॉट, फ्रूट बॉस्केट के अलावा पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन की भी मांग है. इसके अलावा नॉन स्टिक बर्तनों की मांग भी है. सबसे ज्यादा मांग स्टील के बर्तनों की है. इस समय स्टील के बर्तन 190 रुपये 350 रुपये, पीतल के बर्तन 400- 500 रुपये, तांबे के बर्तन 500- 600 रुपये प्रति किलो हैं. प्रसाद ने बताया कि पीतल-तांबे के बर्तनों का चलन अब धीरे-धीरे लौट रहा है. कुछ नयी कंपनियों में पीतल के बर्तनों की वैराइटी दी है.

एक नजर में (भाव रुपये में)

ड्रम सेट -4000 से 20 हजार

डिनर सेट – 800 से 3500

टी सेट – 400 से 1500

शरबत सेट – 200- 900

कैटलरी सेट 350 से 1800

कैसरोल सेट- 650 – 1000

मिल्क पॉट – 150 – 700

किचेन स्टैंड- 900- 1800

फूल डलिया – 300- 450

कॉपर बोतल- 400- 700

कॉपर ग्लास – 80- 150

कॉपर मटका – 2400

फ्रट बॉस्केट – 200- 450

पुरी बेलन – 350

कार्नर रैक – 450 – 800

डब्बा रैक- 350 से 800

शू रैक- 700- 1600

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version