पेटीएम के संस्थापक को इस वित्त वर्ष में मिलेगा तीन करोड़ रुपये का वेतन

नयी दिल्ली : पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को चालू वित्त वर्ष में तीन करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा. कंपनी की ओर से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार शर्मा के वेतन से संबंधी प्रस्ताव को वन97 कम्युनिकेशंस की 30 सितंबर, 2019 को हुई सालाना आम बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 10:43 PM

नयी दिल्ली : पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को चालू वित्त वर्ष में तीन करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा. कंपनी की ओर से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है.

इसके अनुसार शर्मा के वेतन से संबंधी प्रस्ताव को वन97 कम्युनिकेशंस की 30 सितंबर, 2019 को हुई सालाना आम बैठक में मंजूरी दी गई. तीन करोड़ रुपये के वेतन के अलावा शर्मा को वाहन, ईंधन खर्च, रहने की सुविधा, यात्रा खर्च आदि अन्य लाभ भी मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version