नयी दिल्ली : सरकार ने बुधवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 85 रुपये बढ़ाकर 1,925 रुपये क्विंटल कर दिया. वहीं, दलहनों के एमएसपी में 325 रुपये क्विंटल तक की वृद्धि की गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया.
सूत्रों के अनुसार, सीसीईए ने फसल वर्ष 2019-20 के लिये सभी रबी फसलों के लिए कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने को मंजूरी दे दी है. एमएसपी वह दर है, जिस मूल्य पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. सूत्रों के अनुसार, सीसीईए ने 2019-20 के लिए गेहूं का एमएसपी 85 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,925 रुपये प्रति क्विंटल किया है, जो पिछले साल 1,840 रुपये प्रति क्विंटल था.
चालू फसल वर्ष के लिए जौ का एमएसपी 85 रुपये बढ़ाकर 1,525 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले साल 1,440 रुपये प्रति क्विंटल था. दाल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मसूर का एमएसपी 325 रुपये बढ़ाकर 4,800 रुपये प्रति क्विंटल किया गया, जो पिछले साल 4,475 रुपये प्रति क्विंटल पर था. इसी प्रकार, चना का एमएसपी 255 रुपये बढ़ाकर 4,875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इससे पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति क्विंटल था.