नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल की देश भर में 4जी सेवाओं के लिए 60,000 टावरों पर मोबाइल संचार सुविधा बढ़ाने की योजना है. इस पर 7,200 करोड़ रुपये तक की लागत आने का अनुमान है. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी पहले ही 4जी सेवाओं के लिए केरल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों में 10,000 मोबाइल टावरों पर संचार सुविधा उपकरण लगा चुकी है. कंपनी की इन सभी को अगले डेढ़ महीने में चालू करने की योजना है.
बीएसएनएल के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि 4जी सेवाओं के लिए पहले चरण में 60,000 मोबाइल टावरों पर एंटीना सुविधा लगाने की योजना है. ये सुविधाएं वहां लगायी जायेंगी, जहां 4जी हैंडसेट अधिक संख्या में है और बीएसएनएल के ग्राहकों का आधार अच्छा है. सरकार ने बुधवार को बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी. इसमें तत्काल पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी गारंटी वाले बांड के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाना, 20,140 करोड़ रुपये मूल्य का 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन, 29,937 करोड़ रुपये का वीआरएस पैकेज तथा 3,674 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर भुगतान शामिल हैं, जो रेडियो तरंगों के आवंटन पर लगाया जायेगा.
दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को बांड के जरिये जुटाये जाने वाले कोष से राहत मिलेगी. प्रकाश ने कहा कि बीएसएनएल के ऊपर समूचे दूरसंचार उद्योग में सबसे कम कर्ज है. वह अपनी पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिये बैंकों से पूंजी जुटा सकती है. हालांकि, वे इसे किस प्रकार करना चाहते हैं, यह बीएसएनएल के निदेशक मंडल का निर्णय होगा.
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों को 4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रक्म आवंटन एक महीने के भीतर किया जायेगा. पुरवार ने कहा कि हम दो महीनों के भीतर 4जी नेटवर्क के लिए निविदा लाएंगे. एमटीएनएल जहां केवल दिल्ली और मुंबई में परिचालन करती है, वहीं बीएसएनएल देश के अन्य हिस्सों में काम करती है. इस बीच, बीएसएनएल के प्रवक्ता संजय सिन्हा ने कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया है. एमटीएनएल का अगस्त महीने का वेतन 24 अक्टूबर को देने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.