दीपावली पर तमाम तरह के उपहारों से सजे बाजार
नयी दिल्ली : दीपावली के त्योहार पर उपहारों और मिठाइयों की बात न हो तो कुछ फीका सा लगता है. इस वर्ष भी हर बार की तरह बाजार तमाम तरह के उपहारों से सजे हुए हैं. बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहारों के इतने प्रकार हैं कि लोगों को इनमें से चुनाव […]
नयी दिल्ली : दीपावली के त्योहार पर उपहारों और मिठाइयों की बात न हो तो कुछ फीका सा लगता है. इस वर्ष भी हर बार की तरह बाजार तमाम तरह के उपहारों से सजे हुए हैं. बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहारों के इतने प्रकार हैं कि लोगों को इनमें से चुनाव करना मुश्किल हो रहा है .
डिनर सेट और कैंडल स्टैंड, नए जमाने की ब्यूटी हैम्पर, उपयोगी मोबाइल फोन और ब्लूटूथ स्पीकर जैसी चीजों की भरमार है. बाजारों में चॉकलेट के आकर्षक पैक और विभिन्न प्रकार की मिठाइयां हैं. पूरे सालभर में दीवाली का अवसर ऐसा होता है, जब चाहे अमीर हो या गरीब, सभी एक-दूसरे से उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद बाजारों में उपहार खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ है.
हाल में पैसिफिक मॉल के होम सेंटर में दीवाली की सजावट की वस्तुओं और लक्ष्मी तथा गणेश की मूर्तियां खरीदने के लिए आई उमा आनंद ने कहा, ‘‘यह उपहार देने वाली संस्कृति दीवाली का एक अभिन्न हिस्सा है. यह हमारी संस्कृति है और इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं हो सकता है…आप उपहार लेते हैं तो आपको वापस उपहार देने होंगे.” एंबियंस मॉल्स के निदेशक, अर्जुन गहलोत ने कहा कि त्योहारी मौसम बिक्री के लिए अच्छा माना जाता है. इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में तेजी दिखाई दे रही है. ऑनलाइन खरीदारी पर ग्राहकों को छूट भी दी जा रही है. स्नैपडील पर साड़ियां और कुर्ता पजामा, 1,000 रुपये से कम के छोटे रसोई के सामान, पूजा के सामान और व्यक्तिगत उपयोग के गैजेट पर ‘‘20-80 प्रतिशत” तक की छूट है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.