धनतेरस पर गहनों की बिक्री रह सकती है फीकी, बर्तन और सिक्कों की बढ़ेगी मांग; जानें…
नयी दिल्ली/मुंबई : कमजोर मांग और कीमती धातु की ऊंची कीमतों के चलते इस धनतेरस में सोने एवं आभूषण की बिक्री सुस्त रहने के आसार हैं. लोग चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदने को तवज्जो दे सकते हैं. हालांकि, टाइटन और यूटी जावेरी जैसी कंपनियों को शाम को ग्राहकों की आवाजाही तेज होने की उम्मीद […]
नयी दिल्ली/मुंबई : कमजोर मांग और कीमती धातु की ऊंची कीमतों के चलते इस धनतेरस में सोने एवं आभूषण की बिक्री सुस्त रहने के आसार हैं. लोग चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदने को तवज्जो दे सकते हैं. हालांकि, टाइटन और यूटी जावेरी जैसी कंपनियों को शाम को ग्राहकों की आवाजाही तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश लोग पहले से दिये गये ऑर्डर की डिलीवरी के लिए आ सकते हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी समेत अन्य कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है.
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने बताया कि कामकाज को दिन होने के बावजूद ग्राहकों की संख्या अधिक नहीं है. हमें पूरे देश से बिक्री में सुस्ती की खबरें मिल रही हैं. हालांकि, हमें शाम चार बजे के बाद मांग में तेजी आ सकती है. हमें उम्मीद है कि धनतेरस के मौके पर रात में अच्छा कारोबार होगा.
दिल्ली के करोल बाग ज्वैलरी संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों और मांग में कमी से इस त्योहारी मौसम में बिक्री कम रहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि इस धनतेरस पर बिक्री स्थिर रह सकती है, लेकिन शादी-ब्याह के मौसम में बिक्री में सुधार होने की उम्मीद है.
यूटी जावेरी के कुमार जैन ने कहा कि शुभ मुहुर्त सुबह 9 बजे से 12 बजकर 30 मिनट का है. हमारे शोरूम पर ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश पहले से बुक किये ऑर्डर लेने वाले हैं, ताकि शाम की भीड़भाड़ से बच सकें. उन्होंने कहा कि कामकाज का दिन होने के नाते हमें ऑफिस का समय खत्म होने के बाद ग्राहकों की संख्या में इजाफे की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.