वाशिंगटन : पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा चीन का वीडियो एप टिकटॉक भी अब अमेरिका के निशाने पर आ गया है. अमेरिका के दो सांसदों ने सरकार से चीनी वीडियो एप टिकटॉक की सुरक्षा जांच कराये जाने की मांग की है. डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर चक शूमर और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर टॉम कॉटन ने राष्ट्रीय आसूचना निदेशालय से टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा के संभावित जोखिमों का आकलन करने के लिए कहा है.
उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी नागरिकों को कहीं बीजिंग की जासूसी का शिकार ना बना दे. उन्होंने कहा कि अकेले अमेरिका में इस एप को 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. टिकटॉक से आसूचना को जोखिम का संभावित खतरा है और हम इसे नजर अंदाज नहीं कर सकते.
शूमर और कॉटन ने कहा कि टिकटॉक के मालिक बाइट डांस को चीन की खुफिया एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं की जानकारी साझा करने के लिए बाध्य किया जा सकता है. टिकटॉक के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.