TCS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को फिर दी पटखनी, 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,400.51 करोड़ रुपये हुआ Market Cap
नयी दिल्ली : बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक बार फिर पटखनी दे दी है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें टाटा समूह की […]
नयी दिल्ली : बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक बार फिर पटखनी दे दी है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई.
इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण घट गया.
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,400.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 20,271.2 करोड़ चढ़कर 3,03,054.59 करोड़ रुपये जबकि एसबीआई का पूंजीकरण 10,664.91 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,317.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 9,762.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9,06,941.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 7,934.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,63,886.75 करोड़ रुपये जबकि आईटीसी का पूंजीकरण 1,658.68 करोड़ रुपये चढ़कर 3,04,520.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,303.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,105.62 करोड़ रुपये हो गया.
इसके विपरीत, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 55,921.5 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,73,830.43 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस के शीर्ष प्रबंधन पर कदाचार के आरोपों के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में बड़ी गिरावट आयी है. कोटक महिंद्रा का एम-कैप 5,262.13 करोड़ रुपये गिरकर 3,03,293.39 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 273.54 करोड़ रुपये घटकर 6,72,192.76 करोड़ रुपये पर आ गया.
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एसबीआई का स्थान रहा है. सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 240.32 अंक यानी 0.61 फीसदी नुकसान में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.