बीएसएनएल के हैप्पी दीवाली ऑफर में दो दिन फ्री कॉल, अंतिम दिन आज
पटना : बीएसएनएल ने अपने सभी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच सेवा के उपभोक्ताओं को हैप्पी दिवाली इंडिया ऑफर में 27 और 28 अक्तूबर को देश के सभी नेटवर्क पर असमिति फ्री कॉल दिया. ऑफर का अंतिम दिन आज है. इससे उपभोक्ता निश्चिंत हो कर अपने अपनों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. बीएसएनएल बिहार […]
पटना : बीएसएनएल ने अपने सभी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच सेवा के उपभोक्ताओं को हैप्पी दिवाली इंडिया ऑफर में 27 और 28 अक्तूबर को देश के सभी नेटवर्क पर असमिति फ्री कॉल दिया. ऑफर का अंतिम दिन आज है. इससे उपभोक्ता निश्चिंत हो कर अपने अपनों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महा प्रबंधक गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आराम से बैठ कर स्पष्ट आवाज में बात करने के लिए लैंडलाइन फोन अभी भी उपभोक्ताओं का पसंदीदा माध्यम है और बीएसएनएल चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लैंडलाइन का उपयोग करें. श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार परिमंडल में बीएसएनएल की फायबर टू होम सेवा काफी तेजी से उपभोक्ताओं मे लोकप्रिय हो रही है. पिछले दो माह में लगभग 2500 नये एफटीटीएच कनेक्शन दिये गये हैं और आने वाले महीनों में यह और भी तेजी से बढ़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.