19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख और कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

नयी दिल्ली : भारत के शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख और कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों से प्रभावित हो सकती है. इस सप्ताह त्योहारी छुट्टियों के कारण बाजार कम दिन खुलेगा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कम कारोबारी दिनों वाले इस सप्ताह […]

नयी दिल्ली : भारत के शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख और कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों से प्रभावित हो सकती है. इस सप्ताह त्योहारी छुट्टियों के कारण बाजार कम दिन खुलेगा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कम कारोबारी दिनों वाले इस सप्ताह निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी. सभी की नजर वाहन क्षेत्र पर रहेगी. वाहन क्षेत्र अक्टूबर में त्योहारी सीजन की बिक्री के आंकड़े जारी करेगा. अमेरिकी केंद्रीय बैंक वृहद आंकड़ों के आधार पर ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है.

नायर ने कहा कि इसके अलावा, निवेशकों की निगाह ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध पर भी रहेगी. सप्ताह के दौरान यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं. विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी आने हैं. इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित होगी.

इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी निवेशकों के रुख से भी बाजार की दिशा तय होगी. बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स रविवार को मुहूर्त कारोबार में 192 अंक की बढ़त के साथ 39,250 अंक पर बंद हुआ. यह हिंदू सम्वत वर्ष 2076 शुरुआत भी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें