RBI ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर लगाया 35 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह जुर्माना धोखाधड़ी के वर्गीकरण और उसकी सूचना देने के नियमों के अनुपालन में कमी के लिए लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने इस बाबत 24 अक्टूबर को एक आदेश दिया है. केंद्रीय बैंक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2019 6:16 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह जुर्माना धोखाधड़ी के वर्गीकरण और उसकी सूचना देने के नियमों के अनुपालन में कमी के लिए लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने इस बाबत 24 अक्टूबर को एक आदेश दिया है.

केंद्रीय बैंक ने 25 अक्टूबर को एक विज्ञप्ति में कहा कि बैंक पर धोखाधड़ी के वर्गीकरण और वाणिज्यिक बैंकों द्वारा सार्वजनिक की जाने वाली सूचना पर केंद्रीय बैंक के दिशा-निर्देशों और कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2017 पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की वित्तीय हालत जानने के लिए वैधानिक जांच की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version