वित्त मंत्री सीतारमण ने NIIF की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. एनआईआईएफ बुनियादी क्षेत्र और संबंधित क्षेत्र की परियोजनाओं में होने वाले निवेश कोष का प्रबंधन करता है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 10:40 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. एनआईआईएफ बुनियादी क्षेत्र और संबंधित क्षेत्र की परियोजनाओं में होने वाले निवेश कोष का प्रबंधन करता है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक में आज राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. वित्त एवं कार्पोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

एनआईआईएफ को सेबी नियमन के तहत तीन वैकल्पिक निवेश कोषों (एआईएफ) की स्थापना के साथ परिचालन में लाया गया. एनआईआईएफ का प्रस्तावित कोष 40,000 करोड़ रुपये है. एनआईआईएफ योजना के तहत एआईएफ में भारत सरकार का योगदान कुल कोष का 49 फीसदी है.

एनआईआईएफ को कोष में रणनीतिक एंकर भागीदारों जैसे कि विदेशी सरकारी कोष, अर्द्ध सरकारी, बहुपक्षीय अथवा द्विपक्षीय निवेशकों से इक्विटी भागीदारी हासिल करने का अधिकार दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version