Vodafone भारत से बोरिया बिस्तर समेटने की कर रही तैयारी?
टेलीकॉम सेक्टर में गला काट प्रतिस्पर्द्धा और बढ़ते कर्ज संकट के बीच एक बुरी खबर आ रही है. खबर है कि टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन भारतीयबाजार से बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया की संयुक्त कंपनी का परिचालन नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा है. कंपनी हर महीने लाखों सब्सक्राइबर […]
टेलीकॉम सेक्टर में गला काट प्रतिस्पर्द्धा और बढ़ते कर्ज संकट के बीच एक बुरी खबर आ रही है. खबर है कि टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन भारतीयबाजार से बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया की संयुक्त कंपनी का परिचालन नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा है. कंपनी हर महीने लाखों सब्सक्राइबर गंवा रही है.
इसके साथ ही, शेयरों में गिरावट के चलते इसका बाजार पूंजीकरण भी लगातार घटता जा रहा है. इन सब वजहोंसे वोडाफोन अपना भारतीय कारोबार कभी भी समेट सकती है.
मूल रूप से इस ब्रिटिश कंपनी के बारे में चर्चा है कि यह भारतीय परिचालन किसी भी समय बंद करने पर विचार कर रही है.
जानकारों के मुताबिक AGR (Adjusted Gross Revenues) पर सुप्रीम कोर्ट के पिछले सप्ताह के फैसले ने वोडाफोन की राह और मुश्किल कर दी है.
वजह यह है कि वोडाफोन आइडिया के सामने अचानक हजारों करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने का संकट खड़ा हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.