भारत के बूते फेसबुक के डेली यूजर्स की संख्या नौ फीसदी बढ़कर 1.62 अरब हो गयी
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के वैश्विक स्तर पर दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या सितंबर में बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गयी. मुख्य रूप से भारत और इंडोनेशिया जैसे बाजारों के बल पर फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. राजनीतिक विज्ञापनों और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के वैश्विक स्तर पर दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या सितंबर में बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गयी. मुख्य रूप से भारत और इंडोनेशिया जैसे बाजारों के बल पर फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. राजनीतिक विज्ञापनों और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता के बीच सितंबर में समाप्त तिमाही में फेसबुक का मुनाफा और आमदनी बढ़ी है.
फेसबुक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 6.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि उसकी आमदनी 29 फीसदी की वृद्धि के साथ 17.65 अरब डॉलर रही. फेसबुक के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने कहा कि सितंबर में हमारे दैनिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या नौ फीसदी बढ़कर 1.62 अरब पर पहुंच गयी है. इसमें मुख्य योगदान भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे देशों का है. यह फेसबुक के सक्रिय मासिक प्रयोगकर्ताओं की 2.45 अरब की संख्या का करीब 66 फीसदी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.