20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात महीने में पहली बार मारुति की घरेलू बिक्री बढ़ी, महिंद्रा और टोयोटा के प्रदर्शन में भी आया सुधार

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में सुस्ती के बीच त्योहारी मांग आने से मारुति-सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर समेत अन्य वाहन बनने वाली कंपनियों की बिक्री में अक्टूबर महीने में सुधार दिखा है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी की इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 4.5 फीसदी […]

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में सुस्ती के बीच त्योहारी मांग आने से मारुति-सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर समेत अन्य वाहन बनने वाली कंपनियों की बिक्री में अक्टूबर महीने में सुधार दिखा है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी की इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 4.5 फीसदी बढ़कर 1,44,277 इकाई रही. अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1,38,100 वाहनों का था. पिछले सात महीनों में पहली बार कंपनी की घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है. बिक्री नकारात्मक रहने के बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा अक्टूबर में बिक्री में गिरावट को थामने में कामयाब रही.

इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 11 फीसदी गिरकर 49,193 इकाई रही. इसके मुकाबले अक्टूबर, 2018 में उसने 55,350 वाहन बेचे थे. इस साल सितंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 21 फीसदी गिरकर 40,692 इकाई पर थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन निभाग के विपणन एवं बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा कि महिंद्रा के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा रहा. इस दौरान खुदरा बिक्री, थोक बिक्री से करीब 40 फीसदी आगे रही. यात्री और वाणिज्यिक वाहनों दोनों में मजबूत खुदरा बिक्री देखी गयी है.

इसी प्रकार, टोयोटो किर्लोस्कर की अक्टूबर में घरेलू बाजार में बिक्री 6 फीसदी गिरकर 11,866 इकाई पर रही. कंपनी ने अक्टूबर, 2018 में 12,606 वाहनों की बिक्री की थी. इस साल सितंबर महीने में टोयोटो की कुल बिक्री 10,203 इकाई थी. टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा कि त्योहारी मौसम विशेषकर धनतेरस और दिवाली में ग्राहकों की मांग में तेजी दर्ज की गयी. एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर महीने में एसयूवी हेक्टर की 3,536 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है.

दोपहिया वाहन क्षेत्र में बजाज ऑटो की अक्टूबर में घरेलू बाजार में बिक्री 13 फीसदी गिरकर 2,78,776 वाहन रही. अक्टूबर, 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं. टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री 25.45 फीसदी घटकर 2,52,684 इकाई पर रही. एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 3,38,988 इकाइयों की बिक्री की थी.

इसके विपरीत, अक्टूबर में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री 7.19 फीसदी बढ़कर 66,215 इकाई रही. अक्टूबर, 2018 में यह आंकड़ा 61,768 इकाई था. वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड की घरेलू बाजार में कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 37 फीसदी गिरकर 9,074 वाहनों पर रही, जो अक्टूबर, 2018 में 14,341 इकाइयों पर थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें