आसियान और RCEP सम्मेलन के सिलसिले में शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक जायेंगे मोदी

बैंकाक/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में विशेष जोर आसियान देशों के साथ भारत के व्यापार एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना और आरसीईपी समझौते को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 10:50 PM

बैंकाक/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में विशेष जोर आसियान देशों के साथ भारत के व्यापार एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना और आरसीईपी समझौते को मूर्त रूप देने पर होगा. इन दोनों सम्मेलनों के अलावा मोदी यहां सालाना पूर्वी एशिया सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

इस सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के अलावा आतंकवाद और चरमपंथी प्रवृत्तियों के उभार के खतरों से निपटने के तरीकों पर चर्चा हो सकती है. आसियान का यह वार्षिक सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब चीन ने दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र तथा हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं. इस दौरान आसियान समूह का भारत के अलावा, अमेरिका, जापान, रूस और चीन के साथ अलग-अलग शिखर सम्मेलन होगा. आसियान के सदस्यों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया शामिल हैं.

पूर्वी एशिया सम्मेलन में आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस हिस्सा लेंगे. आसियान सम्मेलन में व्यापार व निवेश संबंधी मुद्दों पर जोर रहने का अनुमान है, जब पूर्वी एशिया सम्मेलन में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, परमाणु अप्रसार तथा पलायन से संबंधित मुद्दों पर जोर दिया जायेगा. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत-आसियान सम्मेलन के दौरान आसियान देशों के साथ व्यापार व सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना भारत की प्राथमिकता में रहेगा. मोदी यहां शनिवार की शाम एक इनडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version