वाशिंगटन : गूगल वियरेबल डिवाइस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी फिटबिट को 2.1 अरब डॉलर में खरीदने वाली है. दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
फिटबिट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जेम्स पार्क ने दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान में कहा, हमने एक ऐसा भरोसेमंद ब्रांड तैयार किया है जिसे दुनिया भर में 2.8 करोड़ से अधिक सक्रिय उपभोक्ताओं का समर्थन प्राप्त है.
ये उपभोक्ता स्वस्थ्य जीवन के लिए हमारे उत्पादों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, हमारे मिशन को आगे बढ़ाने के लिए गूगल आदर्श भागीदार है. फिटबिट वियरेबल श्रेणी में नवोन्मेष जारी रखेगी.
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपकरण एवं सेवा) रिक ओस्टरलो ने कहा कि यह सौदा सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कृत्रिम मेधा को एकसाथ लाने के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.